Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायगढ़, 7 दिसंबर (हि.स.)। रायगढ़ जिले के जूट मिल क्षेत्र में आज रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में तनाव और अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई उपरांत पाेस्टमार्टम भेज दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में जा रही माेटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना की यह घटना स्थानीय लोगों के लिए ह्रदयविदारक रही।
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। दुर्घटना के बाद लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर सुबह के समय आवाजाही अधिक रहती है और डिवाइडर पहले भी दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने कहा कि सड़क दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान