Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 7 दिसंबर (हि.स.)। एनसीपी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी डॉ. पवन पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंधक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऋतुराज सिन्हा के निधन से पूरा कॉरपोरेट जगत, विशेषकर जमशेदपुर शहर, स्तब्ध है।
डॉ. पांडेय ने उन्हें एक कुशल प्रशासक, मिलनसार स्वभाव के धनी और प्रभावी व्यक्तित्व वाला अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि सिन्हा में समाजिक तालमेल के साथ कॉरपोरेट समस्याओं के समाधान की अद्भुत क्षमता थी, जिसका उदाहरण उन्होंने एक आंदोलन के दौरान व्यक्तिगत रूप से देखा था। उनकी नेतृत्व क्षमता हमेशा प्रेरणादायी रही और वे आज भी उनके प्रशंसक हैं।
उन्होंने कहा कि ऋतुराज सिन्हा की स्मृति जमशेदपुरवासियों के बीच हमेशा जीवित रहेगी। इस दुखद घड़ी में वे उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक