Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। रविवार को राज्यसभा सांसद सुभाष बराला से उनके आवास पर जाखल एवं टोहाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों और विभागीय अधिकारियों ने भेंट कर क्षेत्र के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। जाखल मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन जगजीत सिंह नेडल और वाइस चेयरमैन कृष्ण कंवल सिंगला ने राज्यसभा सांसद बराला से शिष्टाचार भेंट की। दोनों पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि वे मंडी व्यवस्था को आधुनिक, पारदर्शी और किसान हित में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि सांसद के मार्गदर्शन में जाखल मंडी को एक आदर्श मंडी के रूप में स्थापित करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
दैनिक यात्री रेल एसोसिएशन जाखल के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को यात्री समस्याओं और मांगों से संबंधित एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने ट्रेन समय-सारणी में सुधार, यात्रियों की सुरक्षा, स्टेशन सुविधाओं के विस्तार और रूट संशोधन जैसे विषयों को प्रमुखता से उठाया। सांसद बराला ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर रेलवे विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए आवश्यक कार्रवाई को प्राथमिकता दी जाएगी। टोहाना एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपनी 13 प्रमुख मांगों के समाधान करवाने पर सांसद सुभाष बराला के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन मांगों के पूरा होने से शहर की आधारभूत सुविधाओं, सडक़ व्यवस्थाओं और जनसुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिससे आम नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
क्षेत्र की आवश्यक सेवाओं को और भी प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सांसद सुभाष बराला ने पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग की नई अत्याधुनिक सीवरेज सफाई मशीनों को हरी झंडी दिखाकर सेवा में समर्पित किया। इन मशीनों के जुडऩे से टोहाना कस्बों में सीवरेज सफाई और रख-रखाव का कार्य अधिक तेज, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सकेगा। इस अवसर पर सांसद सुभाष बराला ने कहा कि क्षेत्र की जनता की भावनाओं का सम्मान करना और हर समस्या का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना हमारा संकल्प है। जनसुनवाई, सतत संवाद और प्रशासनिक समन्वय के माध्यम से हम विकास कार्यों को और अधिक गति देंगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों से आह्वान किया कि सामूहिक प्रयास ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की कुंजी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा