Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आज रविवार काे विकासखंड वाड्रफनगर के सभी 95 ग्राम पंचायतों में मनरेगा रोजगार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को मनरेगा के प्रावधानों, रोजगार अवसरों और जल संरक्षण आधारित कार्यों के महत्व से अवगत कराना था।
कार्यक्रम के दौरान मनरेगा से जुड़े सभी प्रमुख प्रावधानों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई। प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगाए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर योजना से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए, इसकी भी विधि बताई गई।
ग्रामवासियों को अधिक से अधिक मांग पत्र जमा कर स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही मनरेगा में कार्यरत सभी श्रमिकों का 100 प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। मोर गांव, मोर पानी अभियान को और गति देने के उद्देश्य से जल संरक्षण आधारित कार्यों—जैसे डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण और जल संग्रहण संरचनाओं के महत्व पर जानकारी दी गई। हितग्राहियों को आजीविका संवर्धन से जुड़े इन कार्यों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।
आगामी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना को बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए युक्त धारा पोर्टल पर योजना बनाने की प्रक्रिया भी विस्तार से समझाई गई। अधिकारियों ने बताया कि इससे विकास कार्यों का क्रियान्वयन और अधिक प्रभावी हो सकेगा। जनपद पंचायत वाड्रफनगर में वर्तमान में 22,850 सक्रिय जॉब कार्ड धारक और 41,920 सक्रिय श्रमिक पंजीकृत हैं, जिन्हें मनरेगा कार्यों के माध्यम से नियमित रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, सचिव, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक और अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय