Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 7 दिसंबर (हि.स.)। टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ऋतुराज सिन्हा का असमय निधन अत्यंत दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। विधायक पूर्णिमा साहू ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही उनसे बातचीत हुई थी।
शहर के विकास कार्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और जिस सहयोगात्मक भाव से वे काम करते थे, उसकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर विभिन्न अवसरों पर उनसे भेंट हुई। कई समस्याओं के समाधान को लेकर उनका सकारात्मक और सक्रिय सहयोग मिला, जिससे क्षेत्र की जनता को प्रत्यक्ष रूप से लाभ हुआ। प्रभु दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवारजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक