Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, 7 दिसंबर (हि.स.)। नाेएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित क्राउन हॉस्टल के कमरे में एमसीए के छात्र ने शनिवार देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले छात्र ने कमरे में सुसाइड छाेड़ा है। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि, मैं हार मानता हूं, मेरा शरीर और मेरी सारी चीज मेरे परिवार को दे देना।
थाना प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने रविवार काे बताया कि मूलरूप से झारखंड निवासी कृष्णकांत (25) नाेएडा में एनआईईटी कॉलेज से एमसीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह क्राउन हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 79 में अपने रूममेट ऋतिक के साथ रहता था। रूममेट ऋतिक के अनुसार, उसने अपने पिता को फोन किया तथा उनसे कोई ऐसी बात की जिससे उसके पिता घबरा गए।इसके तुरंत बाद कृष्णकांत के पिता का फाेन मेरे माेबाइल पर आया और कहा कि वह फाैरन हास्टल के कमरे में जाए। उन्हें अंदेशा है कि कृष्णकांत कुछ गलत कदम उठा रहा है। ऋतिक कमरे में पहुंचा ताे देखा कि भीतर से दरवाजा बंद है। आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उसने धक्का मारकर दरवाजे की कुंडी तोड़ी और कमरे में गया ताे देखा कि कृष्णकांत का शव पंखे के हुक में अंगोछे के फंदे से लटका रहा है। इसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी ने बताया कि सहपाठी ऋतिक के मुताबिक कृष्णकांत लंबे समय से सिर की बीमारी से परेशान चल रहा था।कमरे से एक सुसाइड नाेट भी बरामद हुआ है। उसने आत्महत्या क्याेकि इसकाे लेकर पुलिस जांच कर रही है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी