पिकअप वैन पलटने से शराब की बोतलें सड़क पर बिखरी
कोडरमा, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सतगावां में छोटे वाहनों से शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। इसका खुलासा रविवार को हुआ जब सतगावां थाना अंतर्गत रामडीह के नौवाचक स्थित अपना लाइन होटल के पास अहले सुबह एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गय
Wine


कोडरमा, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सतगावां में छोटे वाहनों से शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। इसका खुलासा रविवार को हुआ जब सतगावां थाना अंतर्गत रामडीह के नौवाचक स्थित अपना लाइन होटल के पास अहले सुबह एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन के पलटने से शराब की पेटियां गिर गयी और बोतलें सड़क पर बिखर गयी। हादसे के तुरंत बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक पिकअप में प्लाई लकड़ी का फ्रेम बनाकर बीच में लगभग 130 पेटी शराब की पेटियों को इस तरह छिपाया गया था कि बाहरी लोगों को इसकी भनक तक न लगे। वाहन पलटते ही सड़क पर भारी मात्रा में शराब की बोतलें बिखर गईं।

सूचना मिलते ही सतगावां थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू कर पलटे वाहन को सीधा करवाया और उसे थाना ले जाया गया। घटना के बाद से फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस अवैध शराब तस्करी के इस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है। बताया जाता है कि इसी तरह छोटे वाहनों से प्रायः यहां से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी कर बिहार ले जाया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर