केंदुआडीह गैस रिसाव मामला : अस्पताल अलर्ट मोड पर, मरीजों ने बताई गैस त्रासदी की कहानी
धनबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। धनबाद के केंदुआडीह में हो रहे गैस रिसाव को देखते हुए स्थानीय अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि क्षेत्र में हो रहे जहरीले गैस रिसाव से प्रभावित लोगों की जान बचाई जा सके। कुसतौर रीजनल अस्पताल यहां का सबसे नजदीकी अस्प
अस्पताल में इलाजरत गैस से प्रभावित मरीज


धनबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। धनबाद के केंदुआडीह में हो रहे गैस रिसाव को देखते हुए स्थानीय अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि क्षेत्र में हो रहे जहरीले गैस रिसाव से प्रभावित लोगों की जान बचाई जा सके। कुसतौर रीजनल अस्पताल यहां का सबसे नजदीकी अस्पताल है, जहां गैस प्रभावित मरीजो को भर्ती किया जा रहा है, जहां इलाजरत मरीजों ने गैस त्रासदी की भयावह स्थिति को अपनी जुबान से बयां किया।

कुसतौर रीजनल अस्पताल में गैस रिसाव से पीड़ित मरीजों का आनाजाना लगा हुआ है, किसी की स्थिति गंभीर है तो कोई अति गंभीर है। जहरीले गैस का शिकार होने वालों में हर उम्र के महिला-पुरुष शामिल हैं।

अस्पताल में इलाजरत गैस पीड़ित मरीजों ने बताया कि उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत और उल्टी होने लगी, कुछ मरीज बेहोश भी हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एम्बुलेंस के सहारे उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

वहीं, अस्पताल के डॉक्टर शशि कुमार रवि ने बताया कि केंदुआडीह गैस मामले को लेकर कुसतौर रीजनल अस्पताल पूरे अलर्ट मोड पर है, छह एम्बुलेंस जो ऑक्सीजन से लैस है उन्हें प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है, ताकि गैस से प्रभावित मरीजो को तत्काल इलाज की सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि अबतक अस्पताल में गैस से प्रभावित कुल 18 मरीज आ चुके हैं, जिनमे से 14 को एडमिट किया गया है, बाकियों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं, अभी 08 गैस प्रभावित मरीज अस्पताल में इलाजरत हैं, जिन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गैस से प्रभावित मरीजों में सांस लेने में दिक्कत, चक्कर आना, उल्टी और बहसों के लक्षण पाए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा