गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में मारे गए युवकों के परिजनों से मिले झामुमो नेता
खूंटी, 7 दिसंबर (हि.स.)। गोवा के अरपोरा गांव स्थित रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब में लगी भीषण आग में खूंटी और रांची जिला के तीन युवकों की मौत की खबर मिलते ही तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल केशरी को पीड़ित के घर ज
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में मांरे गए युवकों के परिजनों  से मिले झामुमो नेता


खूंटी, 7 दिसंबर (हि.स.)। गोवा के अरपोरा गांव स्थित रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब में लगी भीषण आग में खूंटी और रांची जिला के तीन युवकों की मौत की खबर मिलते ही तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल केशरी को पीड़ित के घर जाने का निर्देश दिया। राहुल केशरी के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नागेसिया और मुखिया मीना देवी रविवार को गोविंदपुर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।

उल्लेखनीय है कि गोवा की घटना में खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के गोविन्दपुर निवासी मोहित मुंडा (20) और रांची जिले के फतेहपुर गांव के दो सगे भाई प्रदीप महतो (21) और विनोद महतो (18) की मौत हो गई। दोनों गांव एक-दूसरे से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।

तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने दूरभाष पर पीड़ित परिवारों से बातचीत कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया तथा शवों को हवाई मार्ग से गांव लाने की व्यवस्था पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा