बारबाटी स्टेडियम में टी 20 सीरीज से पहले दोनों टीमों के खिलाडी भुवनेश्वर पहुँचे
भुवनेश्वर, 7 दिसंबर (हि.स.)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर को कटक के प्रतिष्ठित बारबाटी स्टेडियम में होने वाले पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले से पहले दोनों देशों के खिलाड़ी रविवार को भुवनेश्वर पहुँचे । दोनों टीम
बारबाटी स्टेडियम में टी 20 सीरीज से पहले दोनों टीमों के खिलाडी भुवनेश्वर पहुँचे


भुवनेश्वर, 7 दिसंबर (हि.स.)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर को कटक के प्रतिष्ठित बारबाटी स्टेडियम में होने वाले पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले से पहले दोनों देशों के खिलाड़ी रविवार को भुवनेश्वर पहुँचे ।

दोनों टीमों ने विशेष चार्टर्ड फ्लाइट से यात्रा की और बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। इसके बाद खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विशेष बसों से भुवनेश्वर स्थित निर्धारित होटल ले जाया गया।

सूत्रों के अनुसार, दोनों टीमें और उनका स्पोर्ट्स स्टाफ शहर पहुँच चुके हैं और आज शाम बारबाटी स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के कुछ खिलाड़ी, जो वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे, पहले ही भुवनेश्वर आ चुके थे, जबकि शेष खिलाड़ी आज टीम से जुड़ गए। कुछ अन्य खिलाड़ी भी देर शाम तक पहुँचने की उम्मीद है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो