आईवीआरआई का 136वाँ स्थापना दिवस : 50 से अधिक खेल प्रतियोगिताएँ हाेंगी
-अब तक 40 स्टार्टअप्स संस्थान के सहयोग से विकसित हो चुके हैं। बरेली, 7 दिसंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर–आईवीआरआई), इज्जतनगर में रविवार को 136वाँ स्थापना दिवस और वार्षिक खेल कूद समारोह
स्थापना दिवस कार्यक्रम का उदघाटन करते आईवीआरआई के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त।


-अब तक 40 स्टार्टअप्स संस्थान के सहयोग से विकसित हो चुके हैं।

बरेली, 7 दिसंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर–आईवीआरआई), इज्जतनगर में रविवार को 136वाँ स्थापना दिवस और वार्षिक खेल कूद समारोह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने संस्थान को हाल ही में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा प्राप्त ए प्लस प्लस ग्रेड को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

डॉ. दत्त ने कहा कि वर्ष 1889 से स्थापित आईवीआरआई ने पशु चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और तकनीकी नवाचार में वैश्विक पहचान बनाई है। संस्थान ने अब तक 46 प्रौद्योगिकियाँ विकसित कर 164 औद्योगिक घरानों तक पहुँचाई हैं, जिनमें 13 महत्वपूर्ण टीके शामिल हैं। 2024–25 में 231 प्रशिक्षण कार्यक्रम और 100 अनुसंधान परियोजनाएँ संचालित की गईं, जिनसे 156 करोड़ रुपये की फंडिंग प्राप्त हुई। वर्ष 2025 में 310 उच्च स्तरीय शोध प्रकाशन प्रकाशित हुए।

निदेशक ने बताया कि नैक से मिले ए प्लस प्लस ग्रेड से संस्थान को नए शैक्षिक कार्यक्रम शुरू करने और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ाने में अधिक स्वायत्तता मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इकोसिस्टम मजबूत हुआ है और अब तक 40 स्टार्टअप्स संस्थान के सहयोग से विकसित हो चुके हैं।

उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2026 को अंतरराष्ट्रीय सहयोग वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसी वर्ष विश्व–स्तरीय अधोसंरचना जैसे अत्याधुनिक अकादमिक कॉम्प्लेक्स, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, नए छात्रावास और सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी प्रस्तावित है।

कार्यक्रम में प्रभारी खेलकूद प्रकोष्ठ डॉ. किरनजीत सिंह ने खेलों को स्वस्थ और सामंजस्यपूर्ण जीवन का आधार बताया। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक 50 से अधिक खेल एवं एथलेटिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। इस अवसर पर लेडीज़ क्लब व विभिन्न समितियों के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। निदेशक ने खेल आयोजन समिति के सचिव डॉ. अभिषेक सहित सभी टीमों के प्रयासों की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार