फतेहाबाद : अपनी मांगाें काे लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
फतेहाबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिलाभर के सैंकड़ों ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी लम्बित मांगों एवं गांव में काम के दौरान आ रही समस्याओं को लेकर रविवार को फतेहाबाद के लघु सचिवालय पर धरना दिया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करते हुए कर्मचा
फतेहाबाद। मांगों को लेकर लघु सचिवालय पर धरना देते ग्रामीण सफाई कर्मचारी।


फतेहाबाद। प्रदर्शन के बाद एसडीएम को मांग पत्र सौंपते ग्रामीण कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी।


फतेहाबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिलाभर के सैंकड़ों ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी लम्बित मांगों एवं गांव में काम के दौरान आ रही समस्याओं को लेकर रविवार को फतेहाबाद के लघु सचिवालय पर धरना दिया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी एसडीएम निवास पहुंचे और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। धरने की अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान सुनील कुमार ने की व संचालन जिला सचिव हरपाल सिंह ने किया।

धरने को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के पूर्व प्रधान बेगराज ने कहा कि पिछले 11 साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने एक भी सफाई कर्मचारी की पक्की भर्ती नहीं की और ना ही किसी कच्चे सफाई कर्मचारी को पक्का किया, जो दलित और सफाई कर्मचारी विरोधी होने का बड़ा सबसे सबूत है। यह सरकार खासकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने ही वायदों और घोषणाओं से बार-बार मुकरने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने मुंह से कही गई बातों से बदलते दिखाई दिए हैं। जिला सचिव हरपाल सिंह ने बताया कि जिला के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के हालात बीजेपी के आने के बाद और ज्यादा खराब हुए हैं। समय पर ना तो वेतन दिया जा रहा और ना ही कूड़ा उठाने के लिए रिक्शा आदि का कोई प्रबंध किया जा रहा। सफाई कर्मचारियों के ईएसआई व पीएफ के पैसे कट रहे हैं लेकिन इनका लाभ नहीं मिल रहा, अधिकतर सफाई कर्मचारियों को तो आज तक ईएसआई कार्ड तक नहीं मिला। कई गांवों में सफाई कर्मचारियों के गुजरने के बाद भी उनके पदों पर भर्ती नहीं की गई। सरपंच व ग्रामीण सचिवों के इशारे पर बिना कारण के मूंछ का सवाल बनाकर सफाई कर्मचारियों का वेतन रोक दिया जाता है, जिसके कारण इनको आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है। जिला प्रधान सुनिल कुमार ने कहा कि सरकार दावा तो समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति के उत्थान का करती है लेकिन सबसे अंतिम पंक्ति पर बैठे हम सफाई कर्मियों का समय पर वेतन का भुगतान तक नहीं किया जाता। दाे-दाे महीने तक वेतन नहीं दिया जाता। पहले 12 माह का बजट जारी होता था, लेकिन अब दो साल से हर माह बजट जारी करने का प्रावधान कर दिया। यूनियन सरकार से मांग करती है कि समय रहते समस्याओं और माँगों का समाधान करें अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाऐगा। धरना प्रदर्शन में जिला कोषाध्यक्ष बलबीर सिंह, उपाध्यक्ष हरपाल सिंह, दर्शन सिंह, अमित कुमार, अनिल कुमार, पवन कुमार, गुरदास, जगदीश चंद्र, जसप्रीत आदि शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा