स्कूल में मनाया गया विज्ञान और कला महोत्सव
पूर्वी सिंहभूम, 7 दिसंबर (हि.स.)। कदमा स्थित बॉल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल में रविवार को आयोजित विज्ञान एवं कला महोत्सव ‘यूरेका 2025’ उत्साह, रचनात्मकता और नवाचार से भरपूर रहा। “यूरेका”जिसका अर्थ है “मिल गया। प्रसिद्ध वैज्ञानिक आर्किमिडीज़ के उस
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर. के. सिंह (जीएम, टाउन ओ एंड एम, टाटा स्टील), बॉल्डविन सोसायटी के एडमिनिस्ट्रेटर पियूष राज, आयुष रंजन, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शैक्षणिक निदेशक अशोक सिंह, विद्यालय की प्राचार्या डॉ. शुभ्श्री सरकार, एडमिनिस्ट्रेटर सचिन कुमार तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन से हुआ


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर. के. सिंह (जीएम, टाउन ओ एंड एम, टाटा स्टील), बॉल्डविन सोसायटी के एडमिनिस्ट्रेटर पियूष राज, आयुष रंजन, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शैक्षणिक निदेशक अशोक सिंह, विद्यालय की प्राचार्या डॉ. शुभ्श्री सरकार, एडमिनिस्ट्रेटर सचिन कुमार तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन से हुआ


पूर्वी सिंहभूम, 7 दिसंबर (हि.स.)। कदमा स्थित बॉल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल में रविवार को आयोजित विज्ञान एवं कला महोत्सव ‘यूरेका 2025’ उत्साह, रचनात्मकता और नवाचार से भरपूर रहा। “यूरेका”जिसका अर्थ है “मिल गया। प्रसिद्ध वैज्ञानिक आर्किमिडीज़ के उस क्षण का प्रतीक है जब खोज की खुशी उन्हें अनायास इस उद्गार पर ले आई थी। उसी उल्लास को विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने पूरे दिन महसूस किया, और परिसर बच्चे-बच्चे की आवाज से गूंज उठा—“यूरेका। मिल गया, समझ आ गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर. के. सिंह (जीएम, टाउन ओ एंड एम, टाटा स्टील), बॉल्डविन सोसायटी के एडमिनिस्ट्रेटर पियूष राज, आयुष रंजन, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शैक्षणिक निदेशक अशोक सिंह, विद्यालय की प्राचार्या डॉ. शुभ्श्री सरकार, एडमिनिस्ट्रेटर सचिन कुमार तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन से हुआ। प्राचार्या डॉ. शुभ्श्री सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि यूरेका केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि ज्ञान की खोज और आत्मविश्वास के जागरण का उत्सव है। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के प्रयोगों और विचारों की प्रशंसा करते हुए उन्हें नवाचार की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

विज्ञान प्रदर्शनी में इस वर्ष विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता और तकनीकी समझ ने सभी को प्रभावित किया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित रोबोट, जल संरक्षण तकनीक, सौर ऊर्जा समाधान और पर्यावरण संरक्षण के लिए विकसित सेंसर सिस्टम जैसे मॉडल बच्चों ने बड़ी दक्षता के साथ प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर आगंतुक उनकी प्रतिभा की सराहना करते नहीं थके। कई बार दर्शकों की जुबान पर वही शब्द आए—“यह तो सचमुच यूरेका क्षण है।

कला एवं क्राफ्ट अनुभाग भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बना रहा। विद्यार्थियों की वेस्ट मटेरियल से सजाई गई पर्यावरणमित्र कलाकृतियां, वॉटर कलर पेंटिंग, स्केच आर्ट और मिट्टी व लकड़ी के क्राफ्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय परिसर में लगाए गए विभिन्न गेम स्टॉलों ने बच्चों और अभिभावकों दोनों को रोमांचित किया, वहीं फूड कॉर्नर स्वादिष्ट एवं स्वच्छ व्यंजनों के कारण दिनभर सबसे अधिक भीड़भाड़ वाला स्थान रहा।

इस वर्ष महोत्सव की एक विशेष पहल रही करियर काउंसलिंग सत्र, जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों ने उच्च शिक्षा, करियर विकल्पों और योग्यता आवश्यकताओं पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया। छात्रों और अभिभावकों ने इसे अत्यंत लाभकारी बताया।

‘यूरेका 2025’ ने यह स्पष्ट कर दिया कि बॉल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल केवल शिक्षा प्रदान करने का स्थान नहीं, बल्कि खोज, प्रयोग, नवाचार, कला और करियर निर्माण का प्रेरणादायक केंद्र है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक