दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का समान जल कर राख
कोडरमा, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिले के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत भोंडो गांव के चौक स्थित बाबा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में शनिवार की रात भीषण आग लगने से दुकान में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है।
Fire


कोडरमा, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिले के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत भोंडो गांव के चौक स्थित बाबा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में शनिवार की रात भीषण आग लगने से दुकान में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। ​दुकान के संचालक संजय रजक ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से दुकान बंद करके अपने इलाज के लिए दूसरे शहर गया था और शनिवार की रात ही घर लौटे थे।

​उन्होंने बताया कि रविवार सुबह लगभग 4 बजे उन्हें दुकान से धुआं उठने और आग लगने की सूचना मिली। देखते ही देखते स्थानीय लोग बड़ी संख्या में दुकान के पास इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखे कीमती इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुके थे। इस घटना से संजय रजक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने गांव के ही एक युवक पर दुकान में आग लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर