स्कूल बस और पुलिस जीप में भिड़ंत, जीप चालक की मौत
खूंटी, 7 दिसंबर (हि.स.)। खूंटी-चाईबासा मुख्य मार्ग पर मुरहू थाना क्षेत्र के छठ नदी पुल के पास रविवार की शाम लगभग पांच बजे सरकारी पुलिस जीप और ब्रिज फोर्ड स्कूल की बस के बीच हुई सीधी टक्कर में पुलिस जीप के चालक हानकू उरांव की ही मौत हो गई। जानकारी
स्कूल बस और पुलिस जीप में भिड़ंत, जीप चालक की मौत


खूंटी, 7 दिसंबर (हि.स.)। खूंटी-चाईबासा मुख्य मार्ग पर मुरहू थाना क्षेत्र के छठ नदी पुल के पास रविवार की शाम लगभग पांच बजे सरकारी पुलिस जीप और ब्रिज फोर्ड स्कूल की बस के बीच हुई सीधी टक्कर में पुलिस जीप के चालक हानकू उरांव की ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जीप पुलिस लाइन खूंटी से मुरहू थाना की ओर जा रही थी, जबकि ब्रिजफोर्ड स्कूल की बस पंचघाघ जलप्रपात से रांची की ओर लौट रही थी।

बस में स्कूली बच्चे और शिक्षक सवार थे, जो पिकनिक मनाकर रांची लौट रहे थे। बस पर सवार लोगों को चोट नहीं लगी। बस और जीप की भिड़ंत में जीप चालक हानकू उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा