फेकूबांध में युवक का पत्थर से बंधा मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में घोरामार के फेकूबांध में रविवार सुबह एक युवक का पानी में उतराता हुआ शव मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पानी में शव मिलने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच ग
घोरामार के फेकूबांध में उतराता मिला युवक का शव


बिलासपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में घोरामार के फेकूबांध में रविवार सुबह एक युवक का पानी में उतराता हुआ शव मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पानी में शव मिलने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। इसके बाद कोटा पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया।

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि, युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक के शरीर पर पत्थर बांधकर उसे पानी में फेंका गया था।

मामले में कोटा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया कि, पानी में युवक का शव मिला है। शव को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। साथ ही आसपास के गांवों में लापता युवक की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल