‘नो नशा नेशन’ अभियान के तहत डीएवी पुलिस स्कूल ने किया 100 कुण्डीय दिव्य यज्ञ
फतेहाबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। डीएवी के प्रमुख एवं आर्य रत्न पूनम सूरी तथा आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सूरी के प्रेरणादायी नेतृत्व में नो नशा नेशन अभियान के तहत विशेष हवन यज्ञ किया गया। रविवार काे पुलिस लाइन स्थित ग्रीन पार्क में डीएवी प
फतेहाबाद। डीएवी पुलिस स्कूल द्वारा आयोजित दिव्य यज्ञ में भाग लेते अतिथिगण व विद्यार्थी।


फतेहाबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। डीएवी के प्रमुख एवं आर्य रत्न पूनम सूरी तथा आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सूरी के प्रेरणादायी नेतृत्व में नो नशा नेशन अभियान के तहत विशेष हवन यज्ञ किया गया। रविवार काे पुलिस लाइन स्थित ग्रीन पार्क में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल फतेहाबाद द्वारा भव्य 100 कुण्डीय दिव्य यज्ञ में लाेगाें ने आहुति डाली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन आईपीएस ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आर्य समाज फतेहाबाद के प्रधान अरुण ग्रोवर, सीमा ग्रोवर, सुनील शास्त्री प्राचार्य गुरुकुल वेद मंदिर व वैदिक प्रवक्ता डॉ. सुनीता आर्या मौजूद रहे। स्कूल प्राचार्या अमिता सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अतिथियों ने यज्ञ में आहूति डाली। यह वो अवसर रहा, जब नशे से मुक्त राष्ट्र बनाने की ओर एक महत्त्वपूर्ण कदम को ओर हम सब अग्रसर हो रहे हैं। विद्यालय प्राचार्या अमिता सिंह ने बताया कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को नशों के खिलाफ एकजुट करने का व्यापक सामाजिक संदेश देने के साथ-साथ विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने की विशेष पहल है। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रभावी प्रस्तुतियां दी गई। विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली शहरवासियों को नशे के दुष्प्रभावों सेपरिचित करवाया तथा ‘नो नशा नेशन’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा