Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हजारीबाग, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम बुंडू मे अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
06 दिसंबर की शाम पुलिस टीम ने बुंडू पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान बुंडू से कोले जाने वाली सड़क के किनारे चार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने दौड़कर चारों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आराेपिताें में अर्जुन करमाली उर्फ जयकांत उर्फ भैरव सिंह, समीक कुमार, राहुल कुमार, निखिल विश्वकर्मा शामिल है।
पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में सामने आया कि अर्जुन करमाली भैरव सिंह के नाम से भी अपराध करता था और कई वारदातों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने बताया कि 23 नवंबर 2025 को भी उसके घर से 7.62 एमएम की रायफल एवं गोली बरामद की गई थी।छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से कई हथियार एवं आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। इनके पास से कारबाइन मशीन गन – 1, पिस्टल, 3, जिंदा गोली 9, मोबाइल, 8, मोबाइल बैटरी ,02 राउटर सिम लगा हुआ 2, स्मार्ट वॉच 1 पुलिस के अनुसार पकड़े गए अपराधी लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे और कई गंभीर मामलों में इनकी संलिप्तता पाई गई है। सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार