Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। धान खरीद सीजन में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर राजेंद्र कटारा लगातार निगरानी में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज अलसुबह वाड्रफनगर से लगे अंतरराज्यीय चेक पोस्ट धनवार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था की गहन समीक्षा की।
औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों से जांच प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अवैध धान परिवहन पर कड़ी नज़र रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा में लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि धान खरीद के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता, हेराफेरी या अवैध परिवहन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कर्मचारियों को हर वाहन की बारीकी से जांच करने और किसी भी संदिग्ध स्थिति में तत्काल कार्रवाई करने को कहा।
सीसीटीवी, पंजी और ड्यूटी सूची का किया अवलोकन
निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेक पोस्ट में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, वाहनों के प्रवेश-निकास पंजी, दस्तावेज़ों के सत्यापन और कर्मचारियों की ड्यूटी सूची का भी अवलोकन किया। उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक वाहन की जांच नियमों के अनुरूप, त्वरित व पारदर्शी तरीके से की जाए।
सतर्कता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश
कलेक्टर कटारा ने निर्देशित किया कि चेक पोस्ट में तैनात सभी कर्मचारी हर समय सतर्क रहें और आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच करें। यदि किसी वाहन में धान या अन्य कृषि उपज परिवहन का संदेह हो, तो दस्तावेज़ों की पूरी तरह जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करें।
धनवार के बाद कलेक्टर ने चुना पाथर चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय