Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


संभल, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज संभल जिले के गाँव ऐंचौड़ा कम्बोह में स्थित श्रीकल्कि धाम पहुंचे। उन्हाेंने इस अवसर पर धाम हाे रहे महायज्ञ में आहुति दी। श्रीकल्कि धाम से जुड़े सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि श्री राम मंदिर की तरह श्रीकल्कि धाम भी बनकर रहेगा।
भाजपा नेता हेलीकॉप्टर से कल्कि धाम पहुंचे थे। इस अवसर पर श्रीकल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का स्वागत किया। पूर्व सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई आधारशिला वाले स्थान के दर्शन किए। कल्कि धाम के निर्माण पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि यह एक ऐसी घटना है जो हजारों वर्षों से वर्णित है। उन्होंने कहा कि वे विश्वास को मानते हैं और इसी विश्वास के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधारशिला रखी है। सिंह के अनुसार यह इस बात का पर्याप्त प्रमाण है कि कल्कि भगवान का अवतार इस धरती पर होगा।
18 साल के लंबे संघर्ष के बाद शुरू हुए कल्कि धाम के निर्माण पर पूर्व सांसद ने कहा कि बिना संघर्ष के किसी भी उद्देश्य में सफलता नहीं मिलती। उन्होंने राम मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि उसका भी विरोध हुआ था, लेकिन वह बन गया। इसी तरह कल्कि धाम का भी निर्माण हो रहा है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद के निर्माण संबंधी बयान पर बृजभूषण सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एक नई परंपरा शुरू हो गई है, जिसमें लोग विवाद खड़ा करके नाम और सुरक्षा हासिल करना चाहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar