Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोडरमा, 7 दिसंबर (हि.स.)। कोडरमा घाटी में रविवार की देर शाम सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी । जबकि दो अन्य महिला और एक बच्चा घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक टाटा जेस्ट कार (जेएच 01 डीपी 6547) रांची से कोडरमा के रास्ते बिहार की ओर जा रही थी। इसी बीच कोडरमा घाटी में प्रवेश करते ही चलती कार में सवार एक युवक ने अचानक से छलांग लगा दी। जिससे कार चालक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी चार महिलाओं और एक बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
उक्त महिलाओं को टक्कर मारने के बाद कार वहीं पर पलट गई। बताया जा रहा है कि उक्त महिलाएं जंगल से लकड़ी चुनकर अपने घर जाने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थी और वाहन के जाने के बाद सड़क पार करने वाली थीं। इधर घटना के बाद लोगों की ओर से इसकी सूचना पीसीआर वैन को दी गई। पीसीआर वैन घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया। घटना के बाद कार चालक और उसमें सवार लोग मौके से फरार हो गए हैं। घटना में मृतक महिला की पहचान दिबौर के गोपालपुर गांव की रहने वाली 45 वर्षीया सुनीता देवी (पति विजय तुरिया) के रूप में हुई है। वहीं घायल महिलाओं की पहचान दिबौर के ही गोपालपुर की रहने वाली रेणुका देवी (32, पति गोलू तुरी), लछवा देवी (32, पति संजय तुरी) तथा कांति देवी (30, पति रोहित तुरी) के रूप में हुई है। जबकि घायल बच्ची की पहचान दुलारी कुमारी (8, पिता मनोज तुरिया) के रूप में हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर