Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 7 दिसंबर (हि.स.) । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को बरेली पहुंचकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला। प्रेस वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सुनियोजित तरीके से करोड़ों वोटों की डकैती की तैयारी की जा रही है। मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी कर लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा प्रहार किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि कई विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सीट से 70-70 हजार मतदाता हटाए जा रहे हैं, जो चुनावी माहौल को प्रभावित करने की साजिश का हिस्सा है।
सांसद संजय सिंह ने घोषणा की कि इस ‘वोट डकैती’ के विरोध में आम आदमी पार्टी 21 से 26 दिसंबर तक छह दिवसीय पदयात्रा निकालेगी। इस दौरान चार बड़ी जनसभाएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि एसआईआर जैसी कार्रवाई करके मतदाताओं को डराया जा रहा है, जबकि मतदान करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। आप सड़क से लेकर सदन तक इस लड़ाई को लड़ेगी।
संजय सिंह ने लखनऊ और जौनपुर में सामने आई गड़बड़ियों को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि लखनऊ में मेयर द्वारा घर-घर जाकर सामान जब्त किए जा रहे हैं, जबकि जौनपुर में 20 साल से रह रहे लोगों को ईरानी व बांग्लादेशी बताकर सूची से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिनके नाम अन-ट्रेसेबल लिस्ट में डाल दिए गए, उनके लिए दोबारा वोट जुड़वाना बेहद मुश्किल और खर्चीला होगा। उन्होंने 11 दिसंबर को बड़ा खुलासा करने का दावा किया।
आप सांसद ने आरोप लगाया कि बुलडोजर को एक समुदाय विशेष के खिलाफ हथियार की तरह चलाया जा रहा है। अगर कानून सबके लिए बराबर है तो कार्रवाई भी सब पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में केवल 315 बांग्लादेशी पकड़े गए, फिर वहां 80 लाख वोट क्यों काटे गए? यही मॉडल अब यूपी में लागू करने की कोशिश हो रही है।
दिल्ली के प्रदूषण पर विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए दिल्ली को जानबूझकर निशाने पर लिया जा रहा है। उन्होंने जोर दिया कि आप लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार