Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

डेहरी आन सोन 7 दिसंबर (हिस )। रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी स्थित ऐतिहासिक धरोहरो को पर्यटक हब में विकसित कर रोजगार के अपार सम्भवनाओं पर काम करने की जरूरत हैl रोहतास किला पर शाहाबाद महोत्सव का वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव, सांसद सुधाकर सिंह, झारखण्ड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायमूर्ति एस के पाठक, सेवानिवृत थल सेनाध्यक्ष के के सिंह, स्थानीय विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, स्नेहलता कुशवाहा, श्री भगवान सिंह, राजीव रंजन सिंह उर्फ़ सोनू सिंह ने दीप प्रजवलित कर उद्घाटन करते रोहतास किला की संरक्षा व विकास का संकल्प लियाl
शाहाबाद महोत्सव के संयोजक अखिलेश कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते कहा कि 2019 में उनके मन में मातृभूमि के लिए कुछ करने का भाव जगा l 2021 से उन्होंने शाहबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने का संकल्प लिया और उसे अभियान के रूप में लोगों के बीच जागरूकता अभियान शुरू कियाl उनके अभियान के फल स्वरुप कैमूर पहाड़ी के रोहतास किले पर पर्यटकों को लाने के लिए 200 करोड़ से अधिक की योजना स्वीकृत की गई है।
रोहतक से अवधारणा तक सड़क का निर्माण हो चुका है रहल से रोहतास क्रिया तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है रुपए का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है l उन्होंने कहा कि किले के बगल के गणपति मंदिर में पूजा पाठ शुरू करायाl श्री वैभव ने कहा कि एसपी के रूप में उनका पदस्थापन 4 अगस्त 2008 को विश्वामित्र की भूमि रोहतास में हुई। इस वक्त रोहतास किला गूगल पर मौजूद नहीं था गूगल पर पाकिस्तान के झेलम नदी किनारे रोहतास किला दिख रहा थाl कैमूर पहाड़ी नक्सलियों के कब्जे में थाI इसे मुक्त करने की पहल शुरू हुईl उस वक्त यहां स्थानीय लोगों को उनके राजा हरिश्चंद्र से ले वीर महापुरुषों की भूमि और इतिहास से परिचय कराया गया ।लोगों ने सहयोग किया । सभी ने मिलकर प्रयास कियाl जिससे परिवर्तन लोगों के सकारात्मक सोच से हुआ ।
उन्होंने कहा कि अब यहां के बनवासी लोग भी शिक्षित साक्षर और साफ-सुथरे समाज में अपनी छवि बनाई है । उन्होंने कहा कि सपना बड़ा है कैमूर पहाड़ी क्षेत्र मैं आदिमानव के शैल चित्र सहित कई ऐतिहासिक धरोहर मौजूद है इसे पर्यटक हब के रूप में विकसित कर इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है, जिसके लिए प्रयास जारी हैl
जदयू के वरिष्ठ नेता विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार सभी पर्यटक स्थलों को विकसित करेगी पर्यटक स्थलों के विकसित होने से रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि रोहतास किला तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्दी सड़क निर्माण प्रारंभ होने जा रहा हैl
अमेरिका से आया प्रवासी भारतीय संजय सिंह ने कहा कि विकसित बिहार बनाने की परिकल्पना मूर्ति रूप ले रही है रोहतास किला हमारी संस्कृति धर्म और इतिहास का प्रतीक है। इसके विकास में प्रवासी भारतीय हर संभव सहयोग करने को तैयार है l
मौके पर डेहरी केआरएसके पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना और कैमूर पहाड़ी के जनजातीय ने उराव नृत्य और गोंड नृत्य कर लोगों का काफी मनोरंजन कियाl इस मौके पर अतिथियों ने शाहाबाद महोत्सव पर प्रकाशित स्मारिका का लोकार्पण कियाl महोत्सव के संयोजक अखिलेश कुमार ने अतिथियों को रोहतास किला का प्रतीक चिन्ह अंग वस्त्र देकर सम्मानित कियाl
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा