Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली पुलिस काे पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला कि जमाल मिल के पीछे हरीश मंडन एवं विनायक स्वामी नाम का व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा जुआ खेला रहा है। सूचना पर मौके पर जाकर आरोपित हरीश मंडन को हिरासत में जांच में उसके कब्जे से तीन सट्टा पर्ची, सट्टा रकम 700 रुपये के साथ पकड़ कर कार्रवाई किया गया । वहीं आरोपित विनायक स्वामी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से चार सट्टा पर्ची, सट्टा रकम 3200 रुपये के साथ पकड़ कर कार्रवाई किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे