Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 2 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता के चलते हिमाचल प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। परमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से 950 करोड़ रुपए का बड़ा स्वास्थ्य पैकेज मिला है, जिससे प्रदेश के चिकित्सा ढांचे को नई ऊंचाई मिलेगी।
रविवार को जारी एक प्रेस बयान में विपिन परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की दूरदर्शी पहल पर यह ऐतिहासिक निवेश संभव हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की पहल पर प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में यह ऐतिहासिक निवेश हुआ है।
इस पैकेज के तहत 650 करोड़ रुपए से आईजीएमसी शिमला, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा, चंबा, नेरचौक व अन्य प्रमुख अस्पतालों में अत्याधुनिक मेडिकल उपकरण लगाए जाएंगे। वहीं 300 करोड़ रुपए से हमीरपुर में अत्याधुनिक कैंसर संस्थान का निर्माण किया जाएगा, जो उत्तर भारत का प्रमुख कैंसर उपचार केंद्र बनेगा। इसके अलावा शिमला, टांडा, हमीरपुर और नेरचौक मेडिकल कॉलेजों को 1-1 टेस्ला एमआरआई मशीनें मिलेंगी। मंडी और चंबा मेडिकल कॉलेजों में रोबोटिक सर्जरी मशीनें स्थापित की जाएंगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में 67 आदर्श स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, ताकि गांव-गांव तक आधुनिक चिकित्सा सुविधा पहुंच सके। इस योजना से न केवल प्रदेश का स्वास्थ्य तंत्र सशक्त होगा, बल्कि आम जनता को बड़े शहरों जैसी चिकित्सा सुविधा अपने ज़िले में ही उपलब्ध होगी।
परमार ने कहा कि इस पैकेज से हिमाचल के स्वास्थ्य क्षेत्र में नई क्रांति आएगी। अब प्रदेश के लोग अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से सुसज्जित अस्पतालों में ही विश्वस्तरीय इलाज पा सकेंगे।
परमार ने कहा कि मोदी सरकार ने प्रदेश को सैकड़ों करोड़ रुपये की सौगातें देकर स्वास्थ्य क्षेत्र को आधुनिक, सक्षम और आत्मनिर्भर बना दिया है। नई मेडिकल सुविधाओं, अस्पतालों के विस्तार और अत्याधुनिक उपकरणों से अब प्रदेश के लोगों को बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया