Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदगण के द्वारा पॉवर हाउस स्थित फिल्टर प्लांट की सफाई करने व दूषित पानी से शहरवासियों को राहत दिलाने की मांग को लेकर आज शुक्रवार काे नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया । नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि नगर निगम सरकार शहरवासियों को साफ पेयजल देने में नाकाम साबित हो रही है। जिससे बीमारियां बढ़ने की पूर्ण आशंका बढ़ती दिखाई दे रही है। कांग्रेस आग्रह करती है, कि सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए जलप्रदाय से संबंधित साफ-सफाई समय अनुसार एवं दृढ़ता पूर्वक करने के कार्य किया जाए अन्यथा कांग्रेस आगामी दिनों में जनहित को देखते हुए आंदोलन हेतु बाध्य होगी।
नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने बताया विगत दिनों फिल्टर प्लांट पावर हाउस में कांग्रेस का पार्षददल द्वारा निरीक्षण करने पर पाया गया कि फिल्टर प्लांट में उचित सफाई व्यवस्था नहीं है। जिससे शहर वासियों को दूषित जल पीने के कारण से होने वाली बीमारियों की संभावना बढ़ाने की आशंका दिखाई पड़ रही है। फिल्टर प्लांट टंकी पानी की सफाई हेतु जो टंकी बनाई गई है, उसकी सफाई प्रतिवर्ष किया जाना है, परंतु वहां सफाई वर्ष देखने पर पता लगता है कि 2024 के बाद अब तक सफाई नहीं हुई है, जो की दूषित पानी सप्लाई का एक बहुत बड़ा कारण दिखाई पड़ता है, साथ ही ओवरहेड टैंक की सफाई की तारीख 26 दिसंबर 2026 अंकित है, जिस विषय पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है, उससे हम अनभिज्ञ हैं, यह भी स्पष्ट किया जाना चाहिए।
जो फिल्टर टैंक चल रहे हैं उसमें भी ज्यादा मात्रा में काई और गंदगी जमा रहने का जमाव दिखाई दे रहा है, जिसकी सफाई हमारे कर्मचारियों द्वारा प्रति माह किया जा सकता है, परंतु काफी समय से सफाई नहीं होने के कारण से बहुत ज्यादा गंदगी व काई जमा हुआ है।उन्हाेने कहा कि भूमि पर बने गहरी टंकियां जिसकी गहराई लगभग 20 फीट है जिसमें सुरक्षा की कमी दिखाई पड़ती है तथा सुरक्षा गार्ड की भी आवश्यकता महसूस की जा रही है। कुछ ही दिन पूर्व समाचारों के माध्यम से यह पता चला है कि इंदौर नगर निगम में साफ सफाई के अभाव में जो पानी सप्लाई की जा रही थी, उससे लगभग 15-20 लोगों की जान चली गई है । ऐसी घटना जगदलपुर नगर निगम में न दोहराई जाए इस हेतु विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे