Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बिजनौर, 09 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य महिपाल सिंह वाल्मीकि शुक्रवार को बिजनौर जिले की धामपुर नगर पालिका परिषद में पहुंचे। महिपाल सिंह वाल्मीकि ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार वंचित समाज समेत सभी वर्गों को समान रूप से लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। सरकार सभी जाति धर्म के लोगों को एक साथ लेकर उनका विकास करने का काम कर रही है। उन्होंने सफाई कर्मचारी एवं अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने धामपुर पालिका अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार से तथा धामपुर ब्लॉक के अधिकारियों से भी वार्ता की। आयोग सदस्य वाल्मीकि ने कहा कि जो सफाई कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर हैं, उन्हें संविदा में लाने का प्रयास किया जा रहा है। जो संविंदा पर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें स्थायी किए जाने की मुख्यमंत्री से मांग की गई है। इस मौके पर तहसीलदार धनराज सिंह, नायब तहसीलदार कपिल कुमार, खंड विकास अधिकारी तिलोकचंद सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिल कुमार चौहान तथा पालिका सदस्य आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र