Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उरई, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की कालपी तहसील स्थित अकोढ़ी गांव में प्रशासन ने शुक्रवार को ग्राम सभा की भूमि पर हुए अवैध कब्जों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त प्रशासनिक व पुलिस टीम ने बुलडोजरों की मदद से लगभ 12 स्थानों से अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटाया गया।
इस अभियान में एसडीएम मनोज कुमार सिंह के अलावा तहसीलदार और पुलिस बल की संयुक्त टीम शामिल रही। टीम ने सीधे गांव पहुंचकर बुलडोजरों के माध्यम से अवैध निर्माण और कब्जा हटाया। यह कार्रवाई सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के उत्तर प्रदेश सरकार के अभियान के तहत की गई है। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम सभा की जमीन पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भूमि सीमांकन के बाद ऐसे सभी अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है ताकि ग्राम सभा की संपत्ति का सदुपयोग सार्वजनिक हित में किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा