छग : ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, 50 लाख से अधिक नगदी रकम के साथ चार आरोप‍ित गिरफ्तार
- आरोपितों के कब्जे से नगदी रकम समेत 80 लाख का माल बरामद रायपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। 50 लाख 35 हजार रुपये नकद समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ऑनलाइन सट्टा मामले का खुलासा करते हुए


जब्‍त सामान


पुलिस के गिरफ्त में आरोप‍ित (फोटो)


- आरोपितों के कब्जे से नगदी रकम समेत 80 लाख का माल बरामद

रायपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। 50 लाख 35 हजार रुपये नकद समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया क‍ि, 8 जनवरी गुरुवार को सूचना मिली थी कि, थाना गंज क्षेत्र के पाठक हॉस्पिटल रोड स्थित सिंधु भवन पार्किंग के पास एक कार में सवार कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर घेराबंदी कर चारपहिया वाहन को चिन्हित किया। कार में सवार चार युवकों से पूछताछ की गई, जिन्होंने अपने नाम रितेश गोविंदानी, मोहम्मद अख्तर, विक्रम राजकोरी और सागर पिंजानी बताए। आरोप‍ित ऑनलाइन बैटिंग साइट्स के लिए आईडी उपलब्ध कराकर कमीशन के जरिए अवैध मुनाफा कमा रहे थे।

जांच के दौरान आरोपितों के लैपटॉप और मोबाइल फोन में Allpanelexch.com, Power7777.com, Powerexch.com और Classicexch99.com जैसी ऑनलाइन बैटिंग साइट्स की मास्टर आईडी और यूजर आईडी के जरिए सट्टा संचालित होना पाया गया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 50.35 लाख रुपये नकद, 2 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, हुंडई टक्सन कार, पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेक बुक और कैलकुलेटर जब्त किए। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है। चारों आरोपितों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 06/26 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7, 112(2) बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, रितेश गोविंदानी और सागर पिंजानी मास्टर आईडी उपलब्ध कराते थे, जबकि मोहम्मद अख्तर और विक्रम राजकोरी ग्राहकों को अलग-अलग बैटिंग साइट्स की आईडी कमीशन के आधार पर देते थे। सभी आरोप‍ित मिलकर अवैध रूप से करोड़ों रुपये का लेनदेन कर रहे थे। आरोपियों के बैंक खातों में मौजूद करोड़ों की रकम को भी होल्ड कराया गया है। गिरफ्तार आरोप‍ितों में रितेश गोविंदानी निवासी शंकर नगर रायपुर, मोह. अख्तर निवासी मौदहापारा रायपुर, विक्रम राजकोरी निवासी सुंदर नगर रायपुर, सागर पिंजानी न‍िवासी अश्वनी नगर पुरानी बस्ती जिला रायपुर है। आरोप‍ित रितेश गोविंदानी और विक्रम राजकोरी पूर्व में भी अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं। आरोप‍ित रितेश गोविंदानी पूर्व में थाना गुढ़ियारी से बलवा, थाना तेलीबांधा से सट्टा के प्रकरण में तथा आरोप‍ित विक्रम राजकोरी थाना बेमेतरा से हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्री के साथ पकड़े जाने पर जेल निरूद्ध रह चुके है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मुताब‍िक, आरोपितों की बदलती जीवनशैली और दिनचर्या पर लगातार ए.सी.सी.यू. की टीम द्वारा नजर रखीं जा रहीं थी। आरोप‍ित लगातार बड़े - बड़े खर्चे कर रहे थे। हाल ही में आरोप‍ित विक्रम राजकोरी विदेश से यात्रा कर वापस लौटा था जिसकी सूचना पर कार्यवाही की गई। आईडी लेकर ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले ग्राहकों की जानकारी भी सामने आई है, जिनके खिलाफ आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर