Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनभद्र, 09 जनवरी (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को बताया की सार्वजनिक एवं खुले स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया। इसके तहत कुल 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हैं।
पकड़े गए युवकों में संदीप कुमार उपाध्याय, रामकेश, अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, अविनाश सोनी, राजदीप कुमार, विकास कुमार, रितेश कुमार, महेंद्र सिंह, जितेन्द्र कुमार, पीयूष कुमार सिंह, रामनरेश, राहुल, विशेष सिंह पटेल, रुद्र प्रताप सिंह, सूर्यकांत तिवारी और शशिकांत केशरी शामिल है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष चालान प्रस्तुत किया गया।
एसपी ने बताया की सार्वजनिक शांति, कानून व्यवस्था एवं सामाजिक मर्यादा भंग करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील की जाती है कि कानून का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी