Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तरकाशी, 08 जनवरी (हि.स.)। ।नौगांव विकासखंड के पिपियारा गांव के पास एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
गुरूवार को दिन दहाड़े गुलदार के हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची व घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पहुंचाया।
वन विभाग ने बताया कि ग्राम जरड़ा निवासी अभीसिंह व पीनाठिया अपनी बकरियों के को पिपियारा गांव के घूरलिया तोक में चराने ले गये थे, सायं अचानक गुलदार ने दोनों लोगों पर हमला कर दिया, दोनों ब्यक्तियों ने किसी तरह गुलदार के चंगुल से अपनी जान बचाई व ग्रामीणों को सूचना दी।गुलदार के हमले की सूचना पर अपर यमुना वन प्रभाग की बरनिगाड़ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गोविन्द भंडारी टीम सहित घटना स्थल पर पहुंचे, उन्होंने गुलदार के हमले में घायल दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पहुंचाया, जहाँ दोनों ब्यक्तियों का उपचार चल रहा है।
अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के उप प्रभागीय वनाधिकारी साधु लाल भी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे!फिलहाल गुलदार के हमले में घायलों की स्थिति सामान्य बताई गईं है। नौगांव क्षेत्र में इससे पूर्व भी कई बार गुलदार लोगों पर हमला कर घायल कर चूका है, वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए लेकिन गुलदार वन विभाग के कब्जे में नहीं आया।गुलदार के हमले से लोग दहशत में हैं तथा वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल