Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तरकाशी, 09 जनवरी (हि.स.)। विकास खंड मोरी के ग्राम सभा देवजानी में द हंस फाउंडेशन माता मंगला जी ने निःशुल्क नेत्र जांच करवाई। सूदूरवर्ती क्षेत्र में हंस फाउंडेशन की वैन से ग्रामीण क्षेत्रों बुजुर्ग आदि ग्रामीणों की निःशुल्क आंखों की जांच की गई। इस अवसर पर जरूरतमंद ग्रामीणों को निःशुल्क चश्मे एवं आवश्यक दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
इस सराहनीय सेवा से क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित हुए। ग्रामीणों ने इस जनसेवा कार्य के लिए द हंस फाउंडेशन माता मंगला जी की पूरी टीम के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। विशेष रूप से वीरेंद्र सिंह कोहली, डॉ. राजेश दौरियाल का उत्कृष्ट सेवाओं एवं संवेदनशील कार्यशैली हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
वहीं ग्राम के युवाओं एवं ग्रामीणों ने इस आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले युवा नेता सुरेन्द्र लेलोटा (खेड़मी), देवजानी का भी आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से यह स्वास्थ्य सेवा शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता एवं सेवा भावना को मजबूत करने का कार्य करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल