Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तरकाशी, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले में लंबे समय से बर्फबारी और बारिश न होने से गंगा यमुना वैली के जंगलों इन दिनों आग से
धधक रहें हैं।
यमुना वन प्रभाग वन रेंज क्षेत्र की के जंगलों में बीते दो दिनों से लगातार आग लगी हुई है।
उत्तरकाशी जिले के यमुना घाटी में जंगल इन दिनों आग के हवाले खूब धड़क रहे हैं। अपर यमुना वन प्रभाग से लेकर टौंस वन प्रभाग तक वनों में आग लगी है, आग से वन संपदा को भी नुकसान हो रहा है साथ ही जंगली जानवरों की जिंदगी में भी खतरा मंडरा रहा है, यमुना वन प्रभाग के कंसेरु और टौस वन प्रभाग के हुडोली, मोल्डा, मोरी, मियागाड़ के सामने और खरसाडी के पास जंगल खूब धधक रहे है, ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें है जिसमें आप साफ जंगलों की आग को दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में भी देख सकते है।
उधर डंडा, टकनौर, मुखेम रेंज के जंगल आग से धधक रहें हैं।
इन्हीं वनों के नीचे से पेयजल योजनाएं गुजरती हैं और पेयजल लाइन का जलस्रोत भी यहीं से निकलता है। जंगलों में लगी आग से चौड़ी पत्ती वाले पेड़ों को खासा नुकसान पहुंचा है, जिससे आगामी गर्मी के मौसम में पीने के पानी का संकट और गहरा सकता है।
ग्रामीणों ने जंगलों में आग लगने की सूचना वन विभाग को दे दी है और जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की मांग की है। इधर, प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी डीपी बलूनी ने वन कर्मियों को आग बुझाने के निर्देश दिये है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल