Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हल्द्वानी, 09 जनवरी (हि.स.)। शहर के प्रमुख बाजारों में लगातार बढ़ते अतिक्रमण को लेकर अब प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।
बार-बार चेतावनी और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बावजूद व्यापारियों द्वारा सड़कों और फुटपाथों पर कब्जा किए जाने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि नागरिकों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक शिकायत करनी पड़ रही है । इस को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने मीरा मार्ग सहित सदर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
अभियान के दौरान सड़क पर दुकान का सामान फैलाकर आवागमन बाधित कर रहे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका सामान जब्त किया गया।इस कार्रवाई से बाजार में कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बनी रही।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता