Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- अंकिता भंडारी प्रकरण में उत्तराखंड का माहौल बिगाड़ने का आरोप
देहरादून, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पर ग्रामीण रोजगार के मुद्दे पर झूठ और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य मनरेगा की आत्मा नहीं बल्कि अपनी नीयत के असफल होने से बचना है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस प्रभारी के लगाए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते कहा कि मनरेगा योजना में सुधार लंबे समय से आवश्यक था। उन्होंने कहा कि मनरेगा अब सिर्फ रोजगार नहीं बल्कि टिकाऊ ग्रामीण बुनियादी ढांचा, जल सुरक्षा और आजीविका के स्थायी स्रोत बनाने पर केंद्रित है। कांग्रेस का आरोप आधारहीन है और उनका उद्देश्य केवल राज्य का माहौल बिगाड़ना है।
उन्होंने कहा कि अब 125 दिन की रोजगार गारंटी, 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजट और डिजिटल भुगतान जैसे उपाय किए जा रहे हैं। रोजगार राशि 15 दिन में मिलेगी अन्यथा ब्याज के साथ भुगतान होगा और काम न मिलने पर बेरोजगार भत्ता भी मिलेगा।
महेंद्र भटृ ने अंकिता प्रकरण पर कांग्रेस के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मुख्यमंत्री धामी पीड़ित परिवार से संपर्क कर उनकी राय ले चुके हैं। सरकार मामले में विधिक राय और जांच सुनिश्चित कर रही है, जबकि कांग्रेस की ओर से बनाए गए नकारात्मक माहौल को जनता देख रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार