जिला न्यायालयों को बम धमकी मिलने पर नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक की चिंता
भुवनेश्वर, 08 जनवरी (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ई-मेल के माध्यम से संबलपुर, कटक और देवगढ़ के जिला न्यायालयों को बम हमले की धमकी मिलने की खबर पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि न्यायिक संस्थानों के साथ-साथ
जिला न्यायालयों को बम धमकी मिलने पर नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक की चिंता


भुवनेश्वर, 08 जनवरी (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ई-मेल के माध्यम से संबलपुर, कटक और देवगढ़ के जिला न्यायालयों को बम हमले की धमकी मिलने की खबर पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि न्यायिक संस्थानों के साथ-साथ न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, वादकारियों, न्यायालय कर्मचारियों और आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री पटनायक ने संबंधित अधिकारियों से धमकी की त्वरित, गहन और उपयुक्त जांच करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जाना आवश्यक है कि धमकी कहां से आई और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं, ताकि दोषियों की शीघ्र पहचान कर जांच के निष्कर्ष सार्वजनिक किए जा सकें।

नेता प्रतिपक्ष ने इस तरह की स्थिति में जनता से शांति बनाए रखने, अफवाहों से दूर रहने और सुरक्षा एजेंसियों को पूर्ण सहयोग देने की अपील की। उन्होंने विश्वास जताया कि समय रहते प्रभावी कदम उठाकर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो