Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में 10 जनवरी को आधार एवं पासपोर्ट से संबंधित सेवाओं के लिए एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर भारतीय डाक विभाग के सहयोग से विश्वविद्यालय के कालीपुर परिसर स्थित कम्प्यूटर अध्ययन शाला में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा । इस शिविर में विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों के विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी तथा आम नागरिक लाभ उठा सकेंगे । शिविर के दौरान आधार नामांकन, आधार में नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं बायोमैट्रिक सुधार की सुविधा उपलब्ध रहेगी । साथ ही पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा । डाक विभाग द्वारा आवश्यक सेवाओं की जानकारी भी दी जाएगी। एनईपी के तहत विद्यार्थियों के एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के लिए आधार विवरण का सही होना अनिवार्य हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे