Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढ़ा ने कहा कि वीबी-जी राम-जी मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को जमीन पर उतारने का सशक्त माध्यम है। यह योजना ग्रामीण श्रमिकों, किसानों और जरूरतमंद परिवारों को रोजगार व आजीविका की सुनिश्चित गारंटी देती है। रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 करना सरकार की गरीब व श्रमिक हितैषी सोच को दर्शाता है। इससे ग्रामीण परिवारों की आय में वृद्धि होगी और गांवों से होने वाले पलायन पर भी रोक लगेगी।
विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) वीबी-जी राम-जी जन जागरण अभियान को लेकर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढ़ा शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बीजेपी जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण जोड़ा ने उनका यहां पहुंचने पर स्वागत किया। कृष्ण मिड्ढ़ा ने कहा कि वीबी-जी राम-जी योजना के तहत केवल श्रम आधारित कार्य ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण, तालाबों के पुनरुद्धार, नालों की सफाई तथा अन्य विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे गांवों का स्थायी और संतुलित विकास सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि योजना में जियो-टैगिंग और डिजिटल निगरानी जैसी पारदर्शी व्यवस्था लागू की गई है, जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और वास्तविक लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।
कृष्ण मिड्ढ़ा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के 60:40 के अनुपात से चल रही यह योजना हरियाणा के लिए अत्यंत लाभकारी है और इससे राज्य सरकार पर किसी प्रकार का अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और वीबी-जी राम-जी मिशन इसी सोच का परिणाम है। बीजेपी जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण जोड़ा ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि वीबी-जी राम-जी जन जागरण अभियान के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को योजना की जानकारी दे रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला प्रभारी सुरेंद्र आर्य, जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, कंवल चौधरी, टोहाना मार्केट कमेटी के चेयरमैन जंगजीत हुड्डा, अनिल सिहाग, शम्मी ढींगड़ा तथा भट्टू मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन संजय सिंगला मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा