Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उरई, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले में कोंच कोतवाली क्षेत्र के परैथा गांव में शुक्रवार सुबह कच्चे मकान में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि ग्राम परैथा में रहने वाला श्रीराम (70) के कच्चे मकान में उस वक्त आग लग गई, जब वो अपने कमरे में सो रहा था। सोते समय अचानक बिजली में शॉर्ट सर्किट हुआ और मकान में आग लग गई। घर में आग इतनी तेजी से फैली कि वे समय पर बाहर नहीं निकल सके और आग में जलकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग काबू पाने में काफी देर लग गई।
ग्रामीणों के प्रयासों के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। मृतक के बेटे अरविंद ने बताया कि पिता अकेले मकान में सो रहे थे। आग लगने की वजह से वह खुद को बचा नहीं सके, जिससे यह हादसा हुआ।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें श्री राम की जिंदा जलकर मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा