Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। टोहाना से कांग्रेस विधायक परमवीर सिंह ने प्रदेश सरकार से टोहाना को जिला बनाने की मांग उठाई है। विधायक का कहना है कि टोहाना जिला मुख्यालय फतेहाबाद से लगभग 65 किलोमीटर दूर है, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में टोहाना को सरकार द्वारा जिला घोषित करना चाहिए। कांग्रेस विधायक परमवीर सिंह ने बताया कि टोहाना के कुछ गांव, जैसे समैन और भीमेंवाला, जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर पड़ते हैं। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि सिरसा और हिसार जैसे कई जिले अपने मुख्यालय से 40-45 किलोमीटर की दूरी पर हैं। परमवीर सिंह ने यह भी उल्लेख किया कि हांसी को हिसार से 25 किलोमीटर और फतेहाबाद को हिसार से 40 किलोमीटर की दूरी पर ही जिला बनाया गया था। उन्होंने जोर दिया कि प्रदेश में शायद ही कोई ऐसा जिला हो, जिसकी दूरी टोहाना के लोगों को फतेहाबाद जाने में तय करनी पड़ती है। परमवीर सिंह ने यह मुद्दा विधानसभा सत्र के दौरान भी उठाया था और सरकार से टोहाना को जिला बनाने की घोषणा करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि टोहाना का काफी समय से यह हक बनता है कि उसे जिला बनाया जाए। विधायक ने टोहाना की बार एसोसिएशन सहित सभी स्थानीय संस्थाओं से अपील की है कि वे इस मांग के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजें। उन्होंने कहा कि टोहाना क्षेत्र की जनता को मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा