Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 08 जनवरी (हि.स.)। सफीदों में एक बैंक उपभोक्ता के खाते से दो लाख 43 हजार 500 रुपये गायब हो गए। राशि गायब होने के लिए न तो किसी का ओटीपी आया और न ही किसी को जानकारी दी गई। पीडि़त बैंक उपभोक्ता ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है। साइबर थाना पुलिस ने पीडि़त बैंक उपभोक्ता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। सफीदों निवासी इंद्रवती ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बैंक की उपभोक्ता है। गत 12 दिसंबर को उसके खाते से दो लाख 43 हजार 500 रुपये गायब हो गए। जबकि उसने न तो उसके पास ओटीपी नंबर आया और न ही उसने खाते से संबंधित कोई जानकारी दी।
बावजूद इसके उसके खाते राशि गायब हो गई। घटना का उस समय पता चला जब वह जरूरत पडऩे पर उसने अपने खाते से कुछ राशि निकालने की कोशिश की। साइबर थाना पुलिस ने इंद्रावती की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाना के जांच अधिकारी जगदीप ने बताया कि महिला ने खाते से राशि गायब होने की शिकायत दी थी। जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। साइबर सुरक्षा को लेकर लगातार आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा