जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए किरण देव ने किया पुलिया निर्माण कार्याें का भूमिपूजन
जगदलपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने आज गुरूवार काे शहर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए लाखों के पुलिया निर्माण कार्याें का भूमिपूजन किया । इसी तारतम्य में आज शहर के भंगाराम चौक क
किरण देव ने किया पुलिया निर्माण कार्याें का भूमिपूजन


जगदलपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने आज गुरूवार काे शहर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए लाखों के पुलिया निर्माण कार्याें का भूमिपूजन किया । इसी तारतम्य में आज शहर के भंगाराम चौक के पास एवं पावर हाऊस के सामने के पुलिया एवं जगतू माहरा शासकीय बहुउद्देशीय विधालय में निर्माण कार्य का भूमिपूजन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया । शहर के भंगाराम चौक में लागत 18.75 से पुलिया निर्माण कार्य,पावर हाऊस के सामने पुलिया निर्माण लागत 25 लाख रुपए से निमार्ण कार्य किया जायेगा । वहीं जगतू माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक निधि से लागत 16.50 लाख रुपए से अतिरिक्त कक्ष एवं सायकल स्टैंड निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर किरण देव ने कहा कि विकास कार्य अनवरत जारी रहेगा। विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री अरूण साव के नेतृत्व में जगदलपुर विधानसभा में चौमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। उन्हाेने कहा कि शहर में जलभराव की स्थिति को देखते हुए हमारी सरकार का संकल्प की जनता को मूलभूत सुविधा देना जिसमें जलभराव की समस्या को दूर करने में भंगाराम चौक एवं पावर हाऊस के सामने पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है । राज्य आपदा प्रबंधन मद से शहर में विभिन्न क्षेत्रों में पुलिया निर्माण कार्य किया जायेगा । पुलिया निर्माण से शहर में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगा । उन्हाने कहा कि जनमानस को मूलभूत सुविधा देना हमारा कर्तव्य है।

भूमिपूजन कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन,जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, एमआईसी सदस्य निर्मल प्रसाद पानीगाही, योगेन्द्र पांडे, सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह, संजय विश्वकर्मा, कलावती कसेर, लक्ष्मण झा,राणा धोष, त्रिवेणी रंधारी,पार्षद नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, गौतम पानीग्राही, श्याम सुंदर, मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा, कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज, निगम के अधिकारी, कर्मचारी, काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे