Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्णिया, 08 जनवरी (हि.स.)। अमौर प्रखंड क्षेत्र में सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद अवैध खनन पर प्रभावी रोक नहीं लग पाई है। प्रखंड के विभिन्न इलाकों में खुलेआम अवैध खनन का कारोबार जारी है, जबकि माइनिंग विभाग इस पूरे मामले से अनजान बना हुआ है।
अमौर प्रखंड के सिंघिया घाट के समीप पड़वान नदी के किनारे बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था। मौके पर दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां नदी से मिट्टी निकालने में लगी हुई थीं। इसी दौरान मीडियाकर्मियों के पहुंचने की भनक लगते ही ट्रैक्टर चालक मिट्टी से भरी ट्रॉलियां मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
खनन में संलिप्त लोगों द्वारा मजदूरों और मशीनों की मदद से चार से पांच फीट गहरे गड्ढे बना दिए गए हैं। इन गड्ढों के कारण हल्की बारिश होने पर भी पड़वान नदी का पानी आसपास के किसानों के खेतों में प्रवेश कर सकता है, जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद होने की आशंका है।
इस स्थिति से चिंतित किसानों ने जिला प्रशासन से अविलंब अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि आगामी बरसात के मौसम में उनकी मेहनत और फसल को नुकसान से बचाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह