Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 09 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में परमानंदपुर स्थित विकास इंटर कॉलेज में शुक्रवार को डाबर इंडिया की ओर से 250 से अधिक बच्चों के लिए इम्यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाबर इंडिया लिमिटेड के स्वाथ्य निदेशक श्रीराम पद्मनाभन ने कहा कि डाबर सौ से अधिक वर्षों से हर भारतीय को सबसे मजबूत प्रतिरक्षा प्राप्त करने में मदद के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल इस प्रतिबद्धता की दिशा में एक छलांग है। हम शीत लहर के बारे में चिंतित हैं, जो हर साल कई जान ले लेती है। इस पहल के माध्यम से हम इन बच्चों को च्यवनप्राश प्रदान करने के अलावा प्रतिरक्षा के महत्व को उजागर करके वंचित बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि मौसम परिवर्तन के चक्रों के दौरान अचानक तापमान में परिवर्तन होता है। यह खांसी, ठंड और फ्लू जैसे संक्रमण और बीमारियों का कारण है। सर्दी और खांसी, श्वसन समस्याओं, अल्प प्रतिरक्षा जैसी बीमारियों से लड़ने का एक प्रभावी तरीका प्रतिरक्षा में वृद्धि है। च्यवनप्राश हमारी अंदरूनी प्रतिरक्षा आवश्यकताओं को बढ़ाने का एक प्रभावी समाधान है।
इस अभियान के तहत, डाबर च्यवनप्राश भारत के 21 शहरों आगरा, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, उदयपुर, जयपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, सिलीगुड़ी, पटना, इंदौर, भोपाल, रायपुर, पुणे, औरंगाबाद, हैदराबाद, मैसूर , मुंबई, नागपुर, ग्वालियर और चंडीगढ़ के अग्रणी गैर सरकारी संगठनों के साथ हाथ मिला चुके हैं। डाबर के डायरेक्टर हेल्थ ने आज देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित बच्चों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से एक मेगा जागरूकता की भी शुरूआत करने की घोषणा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद