Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने गई डिस्कॉम टीम पर हमला हो गया। डिस्कॉम की टीम पर पूरे परिवार ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें टीम को लाठी से पीटते दिखया गया है। आरोपियों के खिलाफ करवड़ थाना में मारपीट और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी परमेश्वरी के अनुसार घटना झीपासनी गांव की है। डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता कमल किशोर भाटी अपनी टीम के साथ अधिकारियों के निर्देश पर गांव में सतर्कता जांच कर रहे थे। इस दौरान वे धन्नाराम पुत्र सुरताराम जाट के घर पहुंचे, जहां बिजली चोरी की शिकायत मिली थी। जांच के बाद मीटर और केबल जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई तो मौके पर मौजूद धन्नाराम, उसके भाई, पुत्रवधू और पत्नी ने राजकार्य में बाधा डालनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बजाय आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी व लकड़ी के डंडों से मारपीट पर उतारू हो गए।
महिलाओं ने भी डंडों से हमला किया। अचानक हुए इस हमले से टीम के सदस्य डर गए और जान बचाकर मौके से भाग निकले। हमले के दौरान डिस्कॉम कर्मचारियों ने घटना का वीडियो भी बनाया, जो सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि जूनियर इंजीनियर कमल किशोर भाटी की शिकायत पर पुलिस ने धन्नाराम और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश