Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




- मेरे लिए जन्मदिन व्यक्तिगत उत्सव का दिन नहीं, समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का अवसर हैः हर्ष संघवी
सूरत, 08 जनवरी (हि.स.)। गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी के 41वें जन्मदिन के अवसर पर सूरत शहर में सेवा, संवेदना और मानवता से जुड़े विविध जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जन्मदिन को भव्य नहीं बल्कि दिव्य और सेवामय बनाने के संकल्प के साथ उपमुख्यमंत्री स्वयं इन कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।
समाज के अंतिम छोर तक सीधी सहायता पहुंचे, इस उद्देश्य से उधना, वेसू, पांडेसरा, अलथाण, अठवालाइंस, भटार और सिटी लाइट सहित सूरत के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य, मानव सेवा और कल्याणकारी गतिविधियां आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों में नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जन्मदिन के अवसर पर उमरा कम्युनिटी हॉल में सेवा सेतु कार्यक्रम आयोजित हुआ, जबकि सिटी लाइट क्षेत्र में गंगास्वरूपा बहनों को राशन किट वितरित की गई। शहर की विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में निःशुल्क ओपीडी, निःशुल्क सामान्य व सिजेरियन डिलीवरी, मोतियाबिंद ऑपरेशन और रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिनका बड़ी संख्या में नागरिकों ने लाभ उठाया।
स्वामी विवेकानंद नेत्रमंदिर ट्रस्ट द्वारा 101 निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए। वहीं लायंस कैंसर हॉस्पिटल से प्रेरित विजयलक्ष्मी केयर फाउंडेशन द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। डायमंड हॉस्पिटल में निःशुल्क ओपीडी, मुफ्त डिलीवरी, बेटी के जन्म पर एक लाख रुपये का बॉन्ड, निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन और रक्तदान शिविर आयोजित होने से मरीजों और उनके परिजनों में खुशी देखी गई।
नई सिविल अस्पताल में बच्चों के लिए खिलौने, पोषण किट, फल, बेबी ब्लैंकेट और अल्पाहार का वितरण किया गया। अलथाण स्थित शेल्टर होम के बच्चों को नए कपड़े भेंट किए गए। अठवालाइंस स्थित इच्छानाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा अनाथ आश्रम के 175 बच्चों को स्कूल बैग और स्टेशनरी वितरित की गई, साथ ही दिव्यांगों को एलएन-4 प्रोस्थेटिक हाथ भी प्रदान किए गए।
वेसू क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। खाटूश्याम मंदिर में कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं, विधवाओं और निराधार वृद्ध माताओं को पोषण किट, राशन किट और नए कपड़े वितरित किए गए। महिलाओं व बच्चों के लिए सामूहिक भोजन तथा सफाईकर्मियों के लिए वस्त्र वितरण भी किया गया।
उत्तरायण पर्व को ध्यान में रखते हुए दोपहिया वाहन चालकों को सेफ्टी गार्ड वितरित किए गए। साइबर अपराध से बचाव के लिए साइबर अवेयरनेस पुस्तिकाओं का वितरण कर जनजागृति फैलाई गई। साथ ही गौशालाओं और पांजरापोल में गौपूजन, हरा चारा और लड्डू अर्पित कर जीवदया की भावना को सशक्त किया गया।
इन सभी सेवा कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर जाकर लाभार्थियों को राशन किट, कपड़े, पोषण सामग्री और अन्य सहायता वितरित की तथा बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और मरीजों से आत्मीय संवाद किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, “मेरे लिए जन्मदिन व्यक्तिगत उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का अवसर है। वर्षों से मेरा और मेरे परिवार का आग्रह रहा है कि जन्मदिन सेवा का पर्व बने। आज सूरत में गरीबों, अनाथ बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, मरीजों और मूक जीवों की सेवा मानवता और संवेदना का उदाहरण बने, यही हमारा प्रयास है।”
उप मुख्यमंत्री संघवी ने सूरतवासियों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे