Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 08 जनवरी (हि.स.)। संबलपुर, कटक और देवगढ़ जिलों के न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबरों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इन घटनाओं की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गुरुवार दोपहर को संबलपुर, कटक और देवगढ़ के जिला न्यायालयों को बम धमकियां प्राप्त हुईं। इसकी जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल जांच करने और धमकियों की सत्यता की पुष्टि करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने इस मामले को लेकर मुख्य सचिव अनु गर्ग, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव हेमंत शर्मा तथा पुलिस महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया के साथ चर्चा की और स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री माझी ने स्पष्ट किया कि नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने अधिकारियों को इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। स्थिति पर निगरानी रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो