Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार को साइबर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर साइबर क्राइम व थाना पुलिस द्वारा प्राईवेट अस्पताल संचालक के बैंक खाता से विगत 22 मई को वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
साइबर क्राइम थाना में पंजीकृत मुकदमा अ0स0 08/2025 धारा 318(2) बीएनएस व 66 सी/66 डी आईटी एक्ट काे खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के अभियुक्त विपिन चडार संस्कार सिटी कटंगी रोड जबलपुर व मोहित कुशवाहा उर्फ शोभित को अवंती नगर कॉलोनी जनपद बांदा से गिरफ्तार कर धाराओं की बढोत्तरी करते हुए न्यायालय पेश किया गया।
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एक प्राईवेट अस्पताल संचालक के साथ विगत मई महीने में वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में जांच और संलिप्त अपराधियों के प्रयास किये जा रहे थे। साईबर पुलिस व थाना पुलिस की संयुक्त प्रयास से दो अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 04 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, साईबर क्राईम टीम से हेड कांस्टेबल सुमेश कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार