Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 05 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में प्राधिकरण के सभी जोनल अधिकारियों, अवर अभियंताओं व सुपरवाइजरों का अवैध प्लाटिंग सहित अवैध निर्माण कार्यों काे रोकने के लिए दक्षता बढ़ाने और जागरूकता लाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ।
उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने बताया कि वर्तमान समय में वाराणसी शहर का भौगोलिक क्षेत्र बढ़ा है तो अवैध कॉलोनी अवैध प्लाटिंग एवं बिना नक्शा स्वीकृत किए हुए निर्माण कार्यों की भी भरमार है। ऐसे सभी अवैध कार्यों को रोकने के लिए प्राधिकरण की ओर से फील्ड के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें तमाम प्रमुख विषय बिंदु को बताते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
वहीं, सोमवार को उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा के नेतृत्व में जनता के बीच अवैध निर्माण कार्यों को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुआत भी कराई गई है। अभियान में अवैध प्लाटिंग से सावधान करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार -प्रसार किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद