सीतापुर के नैमिषारण्य में बांग्लादेशी श्रद्धालु की माैत
5 जनवरी को श्रद्धालुओं के साथ पहुंचे थे नैमिष
मृत बांग्लादेशी


सीतापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। नैमिषारण्य में दर्शन के लिए आए बांग्लादेशी श्रद्धालुओं के दल में शामिल सुकुमार शुत्रोधर (58) की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मृत्यु हो गई। मृतक 18 दिसंबर 2025 को अपने पुत्र बिजाेय शुत्रोधर सहित 120 लोगों के दल के साथ भारत आए थे और 5 जनवरी को नैमिषारण्य के प्रमुख मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंचे थे।

बिजोय शुत्रोधर ने बताया कि सुबह से ही उनके पिता की तबीयत खराब थी, लेकिन शाम तक हालत और बिगड़ गई। तत्काल उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी नवनीत मिश्रा ने मंगलवार काे बताया कि श्रद्धालु की माैत साेमवार काे हुई थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी। तीर्थस्थल पर स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। घटना के बाद श्रद्धालु दल और मृतक के परिजनों में शोक का माहौल है। प्रशासन ने सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित रखने और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma